ऑटो दुनियाटेक्नोलॉजी

छोटी-छोटी टिप्स से अपनी कार को रखें फिट

car-breakdown-51f231c6df11e_lअगर आप अपनी कार से बेहद प्यार करते हैं और उसे चुस्त दुरुस्त रखना चाहते हैं। तो बस ये छोटी-छोटी बातों का रखें ख्याल, जो आपकी कार को रखेगी पूरी तरह फिट।

ये हैं वो खास टिप्स जो आपकी कार को देंगी लॉंग लाइफ

इंजन – कार की पूरी परफॉर्मेंस इंजन पर निर्भर करती है। इंजन को ठीक चलाने में सहायता करता है उसका मोबिल ऑयल इसलिए कार के ऑयल को हर 15-20 दिन के अंतराल में चैक करते रहें। ध्यान दें कि कहीं कार का ऑयल लीक न कर रहा हो। अगर ऑयल लीक कर रहा हो तो तुरंत मैकेनिक से चैक कराएं, नहीं तो ये खतरनाक साबित हो सकता है।

टायर प्रेशर- कार को बाहर निकलने से पूर्व टायर में हवा के प्रेशर को जांच लेना बेहद आवश्यक है। टायर में हवा का कम दाब, कार के इंजन पर जोर डालता है। इससे सीधे तौर पर कार का माइलेज प्रभावित होता है। इसके अलावा टायरों में कम हवा, टायरों को भी नुकसान पहुंचाती है। इससे वे जल्दी घिसते हैं और इनकी लाइफ कम होती है।

ब्रेक – अगर आपकी कार के ब्रेक काफी नीचे आकर लगते हैं तो तुरंत उसको मैकेनिक को दिखाएं। बरसात के दिनों में भी ब्रेक जल्द खराब होते हैं। साथ ही अगर आपकी कार के ब्रेक लगते समय आवाज करते हैं तो इनकी क्लियरेंस में दिक्कत है। ये लापरवाही आपके लिए घातक साबित हो सकती है। समय-समय पर ब्रेक्स की जांच भी करवाते रहें।

कूलिंग सिस्टम- गर्मियों में कार के इंजन का गर्म हो जाना एक आम बात है। लेकिन अपनी सतर्कता की बदौलत आप खुद को इस परेशानी से दो चार होने से बचा सकते हैं। इसके लिए आप अपनी कार के रेडिएटर में कूलेंट की मात्रा को जांचते रहे। हर 2-3 दिन में कार में वाटर कूलेंट की जांच करते रहें।

क्लच –अगर आपको बिना इस्तेमाल के दौरान क्लच को दबाने की आदत है तो ये क्लच को डैमेज कर सकती है। इसके साथ ही क्लच में जरा भी समस्या लगने पर उसकी जांच कराएं।

शुद्ध पेट्रोल – अशुद्ध या खराब पेट्रोल आपकी कार के इंजन को किसी भी अन्य कारक की तुलना में जल्दी खराब करता है। कोशिश करें कि ऐसे पंप पर फ्यूल भरवाएं जो सही मानक पर देता हो। जरा भी अंदाजा होने पर अशुद्ध पेट्रोल देने वाले पंपो से बचें।

एक्सट्रा फ्यूज- कई बार फ्यूज जैसी छोटी खराबी के कारण कार बंद हो जाती है। इसलिए कहीं भी जाने से पहले अपनी कार में एक्ट्रा फ्यूज डालकर चलें। आमतौर पर फ्यूज बदलना कठिन नहीं होता इसलिए फ्यूज फुंकने पर खुद इसे बदल सकते हैं।

ये छोटी-छोटी सावधानियां आपको और आपकी कार को फिट और हिट रख सकती हैं। साथ ही ट्रैफिक के नियमों का पालन करें। इनका पालन कर आप आप अपने साथ दूसरों की जान भी बचाते हैं।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button