क्या आप व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करने जा रहे हैं क्या आप व्हाट्सएप छोड़ देने का मन बना रहे हैं यदि हां तो आप मुझसे बहुत सारे लोग व्हाट्सएप छोड़ने का मतलब व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर देना समझ रहे हैं मगर क्या यह वाकई सही तरीका है तो इसका जवाब नहीं है क्योंकि व्हाट्सएप इंस्टॉल कर देने के बाद भी आपका काम चलता रहता है और आपका डाटा व्हाट्सएप के पास सर्वर पर सुरक्षित रहता है। ऐसे में हम आपको बता रहे है आपका व्हाट्स एप एकाउंट डिलीट करने का सही तरीका।
- पहले अपने iOS या Android फोन में WhatsApp खोलें
- अपने एंड्रॉयड फोन में ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें
- अब अपने Account ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां आपको Delete My Account पर टैप करें
- नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालें और एक बार फिर Delete My Account को क्लिक करें
- आपको डिलीट बटन दबाने से पहले कारण बताना होगा
- अब एक बार फिर Delete My Account को टैप करें
दरअसल 5 जनवरी को ही WhatsApp ने अपने नए प्राइवेसी पॉलिसी को लागू किया है नए नियमों के तहत WhatsApp यूजर्स का फोन नबंर, चैटिंग, फोटो और वीडियो के अलावा आपके मोबाइल से होने वाले लेन-देन की जानकारियां भी लेगा । इसके अलावा WhatsApp ने साफ कर दिया है कि आपकी निजी जानकारियों को Facebook और Instagram से भी शेयर किया जाएगा।
बड़ी बात ये भी है कि WhatsApp ने साफ कर दिया है कि सभी यूजर्स को इन शर्तों को मानना होगा. अगर आप इन नई शर्तों को नहीं मानते हैं तो WhatsApp छोड़ने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है