main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

भव्य होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, प्रेस कॉफ्रेंस में आए अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, नंद गोपाल नंदी


राजेश बैरागी । कल 21 सितंबर से ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में प्रारंभ हो रहा प्रथम यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो भव्य होने के साथ उपयोगी भी सिद्ध होगा। इसमें 2000 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे। इनमें तीन सौ बड़े ब्रांड शामिल हैं जबकि पांच सौ से अधिक विदेशी प्रदर्शकों ने भी बुकिंग कराई है।

उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा प्रथम यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो कई मायनों में अनूठा होगा। इसका सबसे बड़ा आकर्षण पैंसठ हजार ग्राहकों की ग्राहकों से मीटिंग है। एक छत के नीचे व्यापार और उद्योग जगत के इतने लोगों की परस्पर मुलाकात से राज्य में निवेश, उत्पादन और बाजारीकरण के नये अवसर पैदा होंगे।एम एस एम ई, हस्तशिल्प,फूड बाजार, विभिन्न जनपदों से संबंधित उत्पाद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट सज-धजकर तैयार हो गया है।

उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वयं इस शो कार्यक्रम की कमान संभाली हुई है। उनके साथ अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, उद्योग निदेशक सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर जुटे हैं।आज शाम एक प्रेस वार्ता में मंत्री श्री नंदी ने बताया कि निवेशकों व उत्पादकों के साथ स्टार्टअप उद्यमियों तथा लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसे प्रगति मैदान में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की तर्ज पर प्रत्येक वर्ष आयोजित करने का निर्णय योगी सरकार द्वारा ले लिया गया है। गौरतलब है कि इस ट्रेड शो का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल शाम चार बजे किया जाएगा।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button