कोरोना वायरस का असर: अगले माह देश भर में हो जाएगी कंप्यूटर के सामान की किल्लत, नेहरू प्लेस में खत्म हुआ स्टॉक

नेहरू प्लेस में कंप्यूटर के सामान का स्टॉक खत्म हो रहा है। कोरोना वायरस के कारण चीन से आयात पर प्रतिबंध लगा है। आयात नहीं होने और मौजूदा स्टॉक के खत्म होने से इस सप्ताह तक मार्केट में कंप्यूटर का सारा सामान खत्म हो जाएगा।

इससे देश में अगले महीने से कंप्यूटर और लैपटॉप के सामान की किल्लत हो जाएगी। कंप्यूटर से संबंधित अधिकतर सामान चीन से ही आयात किया जाता है। पूरे देश के व्यापारी यहां से रोजाना हार्ड ड्राइव, रैम, मदर बोर्ड, स्क्रीन ग्रार्ड, की-बोर्ड आदि सामान खरीदने आते हैं। मार्केट में जो भी स्टॉक बचा था, वह सब इस सप्ताह तक खत्म हो जाएगा। इससे देश भर में कंप्यूटर के सामान की किल्लत हो जाएगी।