गोल्ड जिम में महिला के साथ अभद्रता प्रकरण मे डीएम कार्यालय की कर्मचारी द्वारा लगाए आरोपो पर, प्रबंधन, जिम के मालिक और भाजपा नेता सुमित बसोया को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है I साक्षय के अभाव मे पुलिस ने प्रकरण मे अंतिम रिपोर्ट कोर्ट मे प्रेषित कर दी है I
बीती 28 जुलाई को गाजियाबाद के डीएम कार्यालय मे तैनात निकेतन कुमार एवं उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि गोल्ड जिम द्वारा संचालित एवेरी डे फिटनेस सेंटर मे उनसे अभद्रता की गयी थी, उनको घुसने नहीं दिया गया था l
इसके बाद इस प्रकरण मे काफी हँगामा हुआ था जिसके बाद पुलिस जांच के बाद अब स्थिति स्पस्ट हो गयी है I बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत के मीडिया मे आए बयान के अनुसार सीसीटीवी कैमरे कि फुटेज एवं स्वतंत्र गवाहो से की गयी पूछताछ मे आरोपो की पुष्टि नहीं हो सकी है I इसी आधार पर कोर्ट मे अंतिम रिपोर्ट प्रेषित की गयी है I
खबर छापने वालो को देंगे सुमित बसोया देंगे मुंह तोड़ जवाब
अंतिम रिपोर्ट में क्लीन चिट पाने के बाद उत्साहित भाजपा नेता सुमित बसोया ने पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुप पर ही खबर छापने वाले मीडिया को मुंह तोड़ जवाब देने की घोषणा भी कह दी । उन्होंने लिखा धन्यवाद बिसरख पुलिस आपने जिस सत्यता से और हर पहलू को तन्मयता से जाँचा परखा उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । कुछ छोटे मोटे न्यूज़ पोर्टल जिन्होंने ख़बर को बिना जानकारी लिये और तोड़ मरोड़ के प्रस्तुत किया, उन्हें जल्द ही मुँहतोड़ जवाब भी दिया जाएगा ।
प्रकरण पर आरोप लगाने वाली महिला ओर उनके पति से एनसीआर खबर की बात नहीं हो पाई है I इस प्रकरण मे अगर उनकी ओर से कोई जानकारी एनसीआर खबर को दी जाएगी तो उसको अपदते किया जाएगा I