नोएडा में कोरोना का बड़ा विस्फोट, आज 143 कोरो ना संक्रमित की पुष्टि

नोएडा में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित का रिकार्ड बन गया है  24 घंटे के अंतराल में कुल 143 कोरोना के नए संक्रमित केस मिलने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

Ghar ka Baniya

जिले में अब तक 20 मरीजों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। इस बीच जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1826 तक जा पहुंची है। अब तक नोएडा, गौतमबुुद्ध नगर में 1028 कोरोना के मरीज विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं तथा अभी भी 763 एक्टिव मरीज हैं।