घर पर राशन होते हुए भी पुलिस को फर्जी कॉल कर राशन/खाद्य सामग्री मांगने वालों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई। सभी से अपील है कि ऐसी फेक कॉल न करें, पुलिस का सहयोग करें। गाजियाबाद के एसएसपी नैथानी ने ये चेतावनी आज ऐसे सभी लोगो को दी है जो लगातार फेक काल करके प्रशासन से राशन की मांग कर रहे हैं I
SSP GZB @ipsnaithani ने दी चेतावनी, घर पर राशन होते हुए भी पुलिस को फर्जी कॉल कर राशन/खाद्य सामग्री मांगने वालों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई। सभी से अपील है कि ऐसी फेक कॉल न करें, पुलिस का सहयोग करें।
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) March 30, 2020
पुलिस प्राथिमकता से जरुरतमंदो/असहाय/गरीबों की मदद कर रही है। @Uppolice @ANI pic.twitter.com/VAt3RiPxza