दिल्ली में कोरोना के मामलों का रिकॉर्ड हर रोज नया कायम होता जा रहा है अभी तक 1000 आंकड़ों को बहुत ज्यादा समझ रहे दिल्ली वालों के लिए हैं शनिवार का दिन बेहद खराब रहा शनिवार को बीते 24 घंटे में 3630 नए कोरोना के मामले आए
ANI से मिली जानकारी के अनुसार यह अब तक का सबसे हाईएस्ट मामला है इसके साथ ही अब तक 56746 कोरोना संक्रमित के केस आ चुके हैं और अब शनिवार को 77 डेथ के साथ अब तक 2112 डेथ हो चुकी है
वहीं गौतम बुध नगर में भी आज 41 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 1369 हो गई
दिल्ली एनसीआर में टेस्ट की संख्या देखी जाए तो भी गौतम बुध नगर का आंकड़ा सबसे ज्यादा है यह राष्ट्रीय औसत 2200 सौ से के मुकाबले 6000 है