main newsएनसीआरनोएडा

पुलिस लाईन गौतमबुद्ध नगर में पर्यावरण पर कार्यशाला के समापन समारोह पर बच्चों को मिला प्रमाण- पत्र व उपहार

Nature & Wildlife Photography कार्यशाला का आयोजन Noida Police Family Welfare Association & Pic My Nature संस्था द्वारा पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में किया गया । जिसमें कुल 60 बच्चों ने प्रतिभाग लिया। इस कार्याशाला में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक, जानकारी व पर्यावरण को संरक्षित कैसे किया जाये, आदि के बारे में बताया गया। कार्यशाला में प्रथम शनिवार व रविवार को फोटोग्राफी व पर्यावरण के बारे में जानकारी दी गयी व द्वितीय शनिवार व रविवार को प्राकृतिक स्थानों पर ले जाकर उन्हें बारीकी से जानकारी देते हुए पर्यावरण के प्रति लगाव व उसे कैसे संरक्षित किया जाये के बारे में बताया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-10-11-at-20.22.47-1-1024x258.jpeg
शारदीय नवरात्र ऑर दशहरे के शुभ अवसर पर आपका प्रिय न्यूज़ पोर्टल एनसीआर खबर सभी सामाजिक संस्थाओं/राजनेताओं से शुभकामना संदेश आमंत्रित कर रहा है ।अधिक जानकारी के लिए आप हमें 9654531723 पर संपर्क कर सकते है

इस अवसर आकांक्षा सिंह पत्नी पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर व नरेन्द्र कोहली(डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता/वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर) एवं Nikon कंपनी की सहभागिता द्वारा पर्यावरण से सम्बन्धित पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में चल रही कार्यशाला के समापन समारोह के अवसर पर बच्चों को प्रमाण पत्र व उपहार दिये गये।

दिनांक 22.08.2020 को नरेंद्र कोहली व उनके साथी सारस के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाने थाना क्षेत्र दनकौर स्थित धनोरी वेटलैंड जा रहे थे। तभी तीन अज्ञात लड़को द्वारा नरेंद्र कोहली के साथ धनोरी वेटलैंड पर तमंचा दिखाकर मारपीट कर कैमरा व लैंस छीन लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसका पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण किया गया था। जिसमें तीनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था व उनके कब्जे से कैमरा मय लेंस व घटना में प्रयुक्त तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। उक्त घटना का सफल अनावरण होने पर नरेंद्र कोहली द्वारा पुलिस टीम व पुलिस आयुक्त की प्रशंसा व धन्यवाद दिया गया था। इसके बाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए पुलिस के साथ कार्य करने की इच्छा जाहिर की गई कि वो पुलिस परिवार के बच्चों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन करेंगे।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button