अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए सबको साथ आना चाहिए -मिड डे मील में पत्रकार की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश यादव

मिड डे मील में बच्चो को नमक की रोटी मिलने को उजागर करने वाले पत्रकार पर पुलिस की कार्यवाही का समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गलत बताया है उन्होंने इसे  गलत बताते हुए कहा कि  अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए सबको साथ आना चाहिए! उन्होंने आज ट्वीट किया  

जिन्होंने कल मिर्ज़ापुर में मिड डे मील में बच्चों का निवाला छीना, आज उन्होंने इस भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले पत्रकार के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करा कर ये साबित कर दिया है कि अब पत्रकारों के भी सियासी एनकाउंटर का दौर शुरू हो गया है.
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए सबको साथ आना चाहिए!