70 करोड़ का बकाया नहीं देने पर जिला प्रशासन ने सुपरटेक लिमिटेड और जेपी एसोशिएट दोनों बिल्डरों के सेल ऑफिस सील कर दिए है। इन दोनों पर 35-35 करोड़ बकाया है। रेरा ने आरसी जारी कर जिला प्रशासन को कार्यवाही के लिए कहा था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने दोनों के कार्यालय को सील किया।
Must Watch :आवाराकुत्तो के आतंक की आंच पहुंची सुप्रीमकोर्ट , क्या मिलेगी जनता को राहत l Supreme Court StrayDogs
एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता ने बताया कि सुपरटेक टाउनशिप लिमिटेड और जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड पर रेरा का 35-35 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया हैl अनेक बार नोटिस दिए जाने के बावजूद उन्होंने बकाया नहीं चुकायाl इसके बाद प्रशासन की टीम सेक्टर 96 स्थित सुपरटेक और सेक्टर 128 स्थित जेपी के कार्यालय पहुंची और कर्मचारियों को बाहर निकालकर दोनों ऑफिस सील कर दिया l इनके अलावा महागुन पर रेरा का करीब 5 करोड़, अजनारा पर 2.5 करोड़, इको ग्रीन पर 2.5 करोड़ और ग्रेनाइट हिल्स पर 1.5 करोड़ का बकाया हैl उन्हें 48 घंटे में बकाया राशि नहीं देने पर कार्यालय सील करने की चेतावनी दी गईl