main news

देवता, ब्राह्मण, राष्ट और गौमाता का करे सम्मान,अकबर या बाहर के नहीं यहाँ रहना है तो रघुवर के बन के रहो – जगतगुरु रामभद्राचार्य

देवता ब्राह्मण राष्ट्र और गौ माता का सम्मान इस देश में सबको करना चाहिए, रघुवंशियो ने भी इन चारों का सम्मान किया इसलिए वह महान है । यहां पर अगर रहना है तो अकबर या या बाहर के बनकर नहीं रहना है रघुवर के बनके रहना है । यह संदेश श्री राम राज फाउंडेशन और हनुमान सेवा न्यास की ओर से आरंभ हुई श्री राम कथा में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने श्रोताओं से कहा।


दोपहर ४ बजे मंच पर जगतगुरु रामभद्राचार्य जी का सिंहासन और पवित्र रामायण ग्रंथ को स्थापित किया गया , नमों राघवाय के उद्बोधन के साथ कार्यक्रम में उत्साही श्रद्धालुओ ने किया जय श्री राम का उद्घघोष

श्री रामभद्राचार्य ने पहले दिन राजा दिलीप से लेकर आज तक की कथा सुनाई उन्होंने कहा कि जिसने गौ माता की परिक्रमा की उसने 33 कोटि देवताओं की परिक्रमा कर ली है क्योंकि गौमाता में देवताओं का वास वास होता है उन्होंने श्रोताओं दर्शकों से श्रद्धालुओं से कहा कि ब्रह्मांड की संस्कृति के मूल में रघुवंशी हैं और हमें उनके तौर-तरीके अपनाने होंगे।

फोटो एनसीआर खबर


कश्मीर पर धारा ३७० के हटने , राममंदिर के निर्माण और ट्रिपल तलाक़ के हटने का उल्लेख करते हुए कहा की यह हमारा संकल्प था और आज हर्ष है ये तीनों असंभव से कार्य सफल हो चुके हैं । 2024 में पूरी तरीके से गोवध बंद करना है इसके लिए हमें मोदी को दोबारा सत्ता में लाना पड़ेगा जब तक हम पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर वापस हासिल नहीं कर लेते तब तक हम विश्राम नहीं करेंगे

जगतगुरु रामभद्राचार्य

श्री रामकथा के दौरान गुरु जी ने रघुकुल के वंश का परिचय देते हुए कहा की रघुवंशी चार विधाओं का बहुत सम्मान करते हैं एक ब्राह्मण , एक राष्ट्र एक गौमाता और एक ईश्वर का । राम जैसा व्यक्तित्व न कभी आया न आएगा , ब्रह्मांड की संस्कृति के मूल में श्री राम ही है ।

नोएडावासी सौभाग्यशाली हैं, आप इंद्रप्रस्थ की भूमि पर रह रहे हैं इसका निर्माण भगवान कृष्ण की आज्ञा पर पांडवों ने किया था यह आप सभी लोगों का सौभाग्य है कि नोएडा की इस धरती पर श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है

जगद्गुरु रामभद्राचार्य

कथा के प्रथम दिन धीरे धीरे पंडाल भर गया और कथा सुनने वालों की संख्या का अनुमान 5 हज़ार है । सभी व्यवस्थाओं जैसे जल , पार्किंग , बैठक इत्यादि का विशेष ध्यान रखा गया और कथा बहुत ही सुचारू रूप से चली ।

कार्यक्रम में जेवर विधायक के पहुंचने से गरमाई नोएडा भाजपा की राजनीति

कथा के प्रथम दिन जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की उपस्थिति ने सबको चौंका दिया आयोजकों ने इस कार्यक्रम में राजनीतिक उपस्थिति को आरंभ में इनकार किया गया था । किंतु जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के कार्यक्रम में के उद्घाटन सत्र में मौजूद रहने से नोएडा में एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों और कई गणमान्य के बीच यह चर्चाएं शुरू हो गई धीरेंद्र सिंह ने अपने लक्ष्य की ओर कदमों को तेज कर दिया है ।

धीरेंद्र सिंह ने एनसीआर खबर से विशेष बातचीत में बताया कार्यक्रम के आयोजनकर्ता युवा हैं वह सहयोग के लिए हमारे पास आए थे इसके बाद इस कार्यक्रम की व्यवस्था को सुचारू करवाने में उन्होंने सहयोग किया । इसके राजनीतिक निहितार्थ निकालना गलत है । मेरी जगतगुरु रामभद्राचार्य जी से मिलने की इच्छा थी और इस कार्यक्रम के बहाने वह पूरी हो गई

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते दशक भर से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button