ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बायर्स की सबसे पुरानी संस्था नेफोमा की महासचिव का जन्मदिन इस लॉक डाउन में तब बहुत ख़ास हो गया जब उनके घर खुद बिसरख एस एच ओ मुनीश चौहान केक लेकर पहुंचे नेफोमा सदस्यों ने एसएचओ को धन्यवाद दिया और आए सभी पुलिसकर्मी, चौकी इंचार्ज चेरी कॉन्त्री अवलेश भाटी, नेफोमा सदस्यों ने रश्मि पांडे को जन्मदिन की मुबारकबाद दी,
दरअसल अन्नू खान ने मुनीश कुमार से नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय के जन्मदिन को लेकर बात की जिसके बाद बिसरख एस एच ओ खुद पुलिस कर्मियों के साथ केक लेकर पहुँच गये नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने एसएचओ मुनीष चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि बिसरख पुलिस मुनीष चौहान के नेतृत्व में बहुत अच्छा कार्य कर रही है, कोरोना कोविड लॉक डाऊन में पुलिस की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गयी है अपना फर्ज निभाते हुए जहां जन्मदिन की कोई फोन आता है बिसरख एसएचओ द्वारा उनकी खुशी के लिए जो अच्छा हो वह कार्य काबिले तारीफ है