45 लाख का बिल २९ अप्रैल तक ना देने पर एनपीसीएल ने ला रेसिडेंसिया सोसाइटी को दिया कनेक्शन काटने का नोटिस, दादरी विधायक तेजपाल नागर ने दिया मदद का आश्वासन

देश कोरोना से जंग लड़ रहा है मगर स्थानीय लेवल पर लोगों की समस्याएं भी कम नहीं हो रही हो ऐसी ही एक समस्या ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेसिडेंसिया सोसाइटी में हुई है जानकारी के मुताबिक एनपीसीएल ने ला रेसिडेंसिया सोसाइटी पर काफी समय से बकाया 4500000 का बिल ना देने पर बिजली का कनेक्शन काटने का नोटिस भेजा है। लोगों ने इसको लेकर दादरी विधायक तेजपाल नागर से गुहार लगाई इस पर संज्ञान लेते हुए तेजपाल नागर ने लोगों को आश्वासन दिया है तेजपाल नागर ने सोसाइटी ने निवासी सचिन शर्मा के ट्वीट पर कहा सचिन जी आप निश्चिंत रहें, लॉकडाउन के इस संकटकाल में आपकी सोसायटी पर बिजली कटने जैसी कोई विपदा नहीं आएगी। मैं सदैव ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जनता जनार्दन के साथ हूँ। इस विषय का समाधान जल्द ही निकले मैं स्वयं इसका प्रयास करूंगा।

इससे पहले सचिन शर्मा ने तेजपाल नागर ट्वीट करते हुए सोसाइटी की समस्या को अवगत कराया था उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी संकटकाल में ला रेसीडेंसिया सोसाइटी के बिल्डर के द्वारा NPCL का लगभग 45 लाख का बकाया का भुगतान अगर 29-04-20 तक नही किया गया तो NPCL के द्वारा सोसाइटी का बिजली काट दिया जाएगा।