नॉएडा में आज 6 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है I प्रशासन की मिली जानकारी के अनुसार आज 57 लोगो की टेस्ट रिपोर्ट आयी जिसमे 51 लोग नेगेटिव पाए गये है
आज कोरोना संक्रमित लोगो में हरोला सेक्टर 5 से 35 वर्षीय पुरुष और 21 बर्षीय महिला , ग्रेटर नॉएडा के सूरजपुर से 35 वर्षीय महिला , सेक्टर 31 से 18 वर्षीय एक युवक और गौड़ सिटी 1 ग्रेटर नॉएडा से 52 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है
नॉएडा से एक 60 वर्षीय पुरुष को भी कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती किया गया था जिनकी आज म्रत्यु हो गयी है
इसके अलावा 6 लोगो को सफलता पूर्वक डिस्चार्ज किया गया है , आज की रिपोर्ट आने तक कुल 230 लोगो के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसमे 141 को डिस्चार्ज किया गया है
