जैसे-जैसे 2024 के लोकसभा का समय पास आ रहा है वैसे वैसे नोएडा महानगर में भी भाजपा की राजनीति बढ़ती जा रही है । षड्यंत्र कंप्रेसर और व्यक्तियों के इस खेल में फिलहाल भाजपा के जिलाध्यक्ष पर सवाल उठे हैं शुक्रवार को भाजपा की मंडल उपाध्यक्ष राजबाला सिंह ने भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता काउंट को धमकाने का एक ऑडियो वायरल करते हुए आरोप लगाए कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है राजबाला सिंह ने 4 महीने पहले की घटना पर कल जिलाध्यक्ष द्वारा उनके बेटे को लेकर धमकाया जिस पर अब विवाद बड़ा हो गया है
नॉएडा में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष @Rajbala02366439 को भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता द्ववारा धमकाने के आरोप का ऑडियो वायरल, सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स को लेकर पक्ष विपक्ष में दिख रहे आमने सामने #NCRKhabar #Viral @BJP4NoidaMN @BJP4UP @dr_maheshsharma @Bhupendraupbjp @dmgbnagar pic.twitter.com/2xvFLfCdEl
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) April 8, 2023
भाजपा जिलाध्यक्ष ने फोन करके धमकाया : राजबाला सिंह
सोशल मीडिया पर राजबाला सिंह ने जिलाध्यक्ष पर अपने पद के दुरुपयोग करते हुए महिला से दुर्व्यवहार की बात लिखी है उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष उनके लड़के को जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं और जब यह लोग अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस प्रकार व्यवहार करते हैं तो आप महिला के साथ किस प्रकार का व्यवहार करते होंगे इस बात का संज्ञान योगी जी और मोदी जी तक पहुंचाया जाए और इस पर कार्यवाही की जाए । एनसीआर खबर से बातचीत में राजबाला सिंह ने बताया कि लगभग 3 से 4 महीने पहले उनका बेटा अपने छोटे भाई को इंजेक्शन लगवाने अस्पताल गया था और उस समय उनके साथ फोन पर था जब अस्पताल के किसी कर्मचारी ने उन्हें धक्का देकर पीछे होने को कहा जिस पर उन्होंने कहा कि धक्का मत दो और हम से कह दो इसी बात पर वाद विवाद हुआ और वहां मौजूद सीनियर डॉक्टर डॉक्टर यतेंद्र सिंह ने उनसे उनके लड़के को बहाना आने की बात कही और यही बात ऑडियो में मनोज गुप्ता भी राजबाला सिंह से कहते सुनाई दे रहे हैं कि उनका बेटा अस्पताल में नहीं आना चाहिए
अस्पताल में मिली शिकायत के आधार पर मैने कार्य कर्ता को समझाने के लिए फोन किया : मनोज गुप्ता
वह इस प्रकरण पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता का कहना है कि युवा मोर्चा के तत्वाधान में जिले में सभी अस्पतालों पर मुफ्त जांच और वैक्सीन के कैंप लग रहे थे उसी सिलसिले में वह भंगेल स्थित सीएचसी में गए थे जहां मौजूद लोगों ने उनसे इस बारे में शिकायत की और बताया कि बीजेपी का नाम लेकर उनका बेटा धमका जाता है जिसके बाद उन्होंने युवा जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव के फोन से राजबाला सिंह को फोन करके समझाने की कोशिश की जो कि एक जिलाध्यक्ष का कार्य भी है ।
बहराल सोशल मीडिया पर राजबाला सिंह के ऑडियो और एक वीडियो बनाकर अपलोड करने के बाद मामला हाईटेक हो गया है राजबाला सिंह ने इस वीडियो को नोएडा पुलिस के साथ-साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी को भी टैग किया है हालांकि इस पूरे प्रकरण में अभी तक जिले के विधायक पंकज सिंह और सांसद डॉ महेश शर्मा तक बात नहीं पहुंची है या फिर यूं कहा जाए कि अभी तक दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने जिला संगठन में चल रहे विवाद पर संज्ञान नहीं लिया है ऐसे में यह देखना बाकी रहेगा कि चुनाव से लगभग 1 साल पहले भाजपा के अंदर शुरू हो रहे इस तरीके का विवादों से पार्टी किस तरीके से निपटेगी