लखनऊ। कृषि कानूनों की वापसी के लिए संघर्ष कर रहे किसानों पर किए हर जुल्म का जवाब यूपी पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिलेगा। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारें आंदोलनकारी किसानों पर जिस तरह बेरहमी और अत्याचार कर रही हैं उससे आहत यूपी के किसान भी भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।
पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने कहाकि जिस संवेदनहीनता से पुलिस ने दिसंबर-जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में किसानों पर पानी की बौछार की और किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओ बच्चों पर बड़ी ही बेरहमी से लाठीचार्ज चार्ज किया, उससे देश के किसानों में बीजेपी के खिलाफ बेहद नाराजगी है।
पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने कहाकि किसानों के धरना स्थल पर कंटीले तारों, कीलों और गड्ढों के चक्रव्यूह के साथ ही प्रतिबंधों और बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती से बीजेपी सरकार की पोल खुल चुकी है। किसान नेताओं को खालिस्तानी और आतंकवादी कहना, उन पर फर्जी मुकदमे थोपना और बर्बरतापूर्ण कार्यवाही से किसान अब समझ गया है कि केंद्र की भाजपा सरकार कुछ चंद उद्दोगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों की दुश्मन बन बैठी है।
‘आप’ के वरिष्ठ प्रवक्ता पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने कहाकि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा सहित देश के विभिन्न राज्यों के किसान दिल्ली की सीमाओं पर दो महीने से अधिक समय से धरना दे रहे हैं
इस धरने में अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है और कई ने तो सरकार की हठधर्मिता से बेबस होकर आत्महत्या कर अपनी जान दे दी, किन्तु केन्द्र की बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार आज भी अड़ियल रुख अपनाये हुए है। इसीलिए अब मौका है जब पंचायत चुनावों में उत्तर प्रदेश का किसान बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर उसे सबक सिखाएगा।