सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 50 हजार करोड़ का दान किया है , इसको लेकर तमाम जगह प्रचारित किया जा रहा है तो क्या सच में अजीम प्रेम जी ने कोरोना के लिए कोई फंड रिलीज किया है
एनसीआर खबर ने जब इसको लेकर सच किया तो उसमे पता लगा की कोरोना की लड़ाई में अजीम प्रेम जी ने कोई दान नहीं दिया है I हाँ उन्होंने साल भर पहले मार्च 2019 में उन्होंने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के लिए 52750 करोड़ रुपये दान किया था।ये दान उन्होंने विप्रो में अपनी हिस्सेदारी का 34 पर्सेंट दान करने का फैसला किया था। लेकिन इसका आज कोरोना में दिए दान के नाम पर नहीं है ऐसे में एनसीआर खबर के फैक्ट चेक में ये दावा झूठा साबित हुआ है