गौतम बुध नगर में आज कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है प्रशासन की ओर से जारी लिस्ट में कुल 14 लोगों कोरोना संक्रमित बताए गए हैं जिनमें से छह हेल्थ वर्कर हैं जो एसएसपी एचबीआईटी में काम करते हैं एक ईएसआई हॉस्पिटल से है एक डिस्टिक हॉस्पिटल से है उसके अलावा बाकी केस कुलेसरा ,जोंछना , निठारी पाई १, छोटपुर और चौड़ा विलेज से हैं
ग्रेटर नोएडा में कोराना से ६ माह के बच्चे की मौत पर प्रशासन की सलाह, अफवाह ना फैलाए लोग
प्रशासन ने jims डायरेक्टर के हवाले से 6 महीने के बच्चे की मौत की खबर को भी गलत बताया है jims के डायरेक्टर अनुसार जोंछना गांव के 6 महीने बच्चे को अस्पताल लाते समय ही डेथ हो चुकी थी और बच्चा और उसकी मां दोनों का टेस्ट नेगेटिव है बच्चे के पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनको आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है प्रशासन स्पेशली कहा है कि इस मामले किसी प्रकार की अफवाहों से बचा जाए