वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद के विवाद से जुड़ी याचिका पर शुक्रवार को जिला जज की अदालत ने सुनवाई की I सुनवाई में शामिल सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से वकील ने वकालतनामा दाखिल करते हुए रिवीजन की कॉपी मांगी I इसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 सितंबर की तिथि निर्धारित की
इससे पहले मस्जिद के पक्षकारों की इस केस को लखनऊ, वक्फ ट्रिब्यूनल में स्थानांतरित करने की मांग को अपर कोर्ट में खारिज कर दिया गया था I मस्जिद के पक्षकारों ने फास्ट ट्रैक कोर्ट के आदेश को जिला जज की अदालत में चुनौती दी थी
फास्ट कोर्ट के इसी फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई में इसकी तारिख 18 सितम्बर तय की गयी क्योंकि वक्फ बोर्ड की तरफ से नया वकालतनामा दिया और रिवीजन कापी मांगी गयी
आपको बता दें कि अयोध्या के श्री राम मंदिर के बाद से ही देश में काशी और मथुरा में मंदिरों को तोड़ कर बनाई मस्जिदों पर फैसले की मांग उठने लगी है I जिसके बाद ये याचिका भी दायर की गये इ है और इसको फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सूना जा रहा है I जानकारी के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद दोनों सटे हुए है और मंदिर के पक्ष के लोगो का दावा है की असली मंदिर की जगह वहीं है क्योंकि नंदी का मुह भी उसी तरफ है I इससे पहले बीते दिनों काशी विश्वनाथ कारीडोर के निर्माण के लिए की गयी खुदाई में भी मंदिर के पुराने अवशेष मिल रहे है जिसके बाद लगातार इसको लेकर हिन्दू संगठनो की और से मांग उठती रही है