एनसीआर खबर डेस्क I ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सभी सेक्टरों की सड़कें, सर्विस रोड लगभग पाँच वर्ष से टूटी पड़ी हुई थी जिसमे मुख्य रूप से सेक्टर 16 सी में वेदान्तम, एक्सोटिका, गौरसिटी 1 एवं 2, सेक्टर 16 में रुद्रा नॉब, रॉयल कोर्ट, मनोरथ, निराला एस्पायर, गुलशन होम्स, पंचशील ग्रीन 2, लाइफ, रतन पर्ल्स, शिवालिक होम्स 2, सेक्टर 16 में अजनारा होम्स, सुपरटेक, राधा स्काई, एक मूर्ति में ग्रीन आर्क, हिमालय प्राइड, चेरी काउंटरी, सेक्टर 1 में निराला ग्रीन शायर, निराला एस्टेट, ला रेजीडेंसिया आदि थी, जिसकी शिकायत फ़्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा एक साल से बराबर प्राधिकरण के अधिकारियों से कर रही थी लेकिन कभी प्राधिकरण में पैसे न होने, कभी टेंडर न होने की बात को अधिकारी टालते रहते थे,
1 जुलाई को नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान के प्रतिनिधत्व में मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण से नेफोमा सदस्यों ने पुरजोर तरीक़े से शिकायत की थी जिसके बाद सीईओ ने प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट एस०के० श्रीवास्तव, पी०के० कौशिक को आदेशित किया था कि जल्द जल्द सर्वे कराकर रोड बनवाया जाए, उसके बाद जीएम प्रोजेक्ट पी०के० कौशिक ने अपनी पूरी टीम के साथ 17 जुलाई को नेफोमा सदस्यों के साथ सभी प्रोजेक्टो के बाहर की सड़कों, सर्विस रोडों का सर्वे करवाया था, जिसमे पाया गया सभी रोड़ टूटी हुई थी सर्विस रोड़ पर पानी भरा हुआ था जिससे सोसाइटी में रह रहे निवासियों को पैदल व कार से भी निकलने में असुविधा हो रही थी प्राधिकरण ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आदेश किया कि सभी चिन्हित सड़को का टेंडर निकाल कर सड़को का निर्माण किया जाए, प्राधिकरण ने टेंडर निकाल कर त्वरित गड्ढा भरने सड़कों को बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है, जीएम प्रोजेक्ट पी०के० कौशिक ने बताया कि अभी सोसाइटी निवासियों की सुविधा के लिए रोड़ पर गड्ढे भरने, एक लेबल करने का कार्य किया जा रहा है पक्की सड़क बनाने का कार्य बारिश के बाद तुरंत किया जाएगा, क्योकि बारिश में डामर रोड खराब हो जाएगी
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि आज से गिट्टी रोड़ पर पड़ना प्रारंभ हो गया है क्योकि रोड़ पर बहुत गड्ढे हो गए थे, जिससे निवासियों को हो रही असुविधा से राहत मिलेगी, नेफोमा ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेन्द्र भूषण का त्वरित कार्यवाही कर सोसाइटी निवासियों को राहत देने के लिए धन्यवाद दिया, सोसाइटी निवासी काफी खुश है