जी सिस्टम्स तथा सूक्षम, लघु , माध्यम मंत्रालय, भारत सरकार ने साथ मिलकर महिला उद्यमिता के विकास तथा उद्यमियों की आर्थिक सहायता के लिए ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | जिसमे यहाँ की सोसाइटी से उद्यमियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारें में उद्यमियों को बताया | कार्यक्रम में मुख्य अथिति रामअवतार सिंह, सहायक निदेशक, सूक्षम, लघु , माध्यम मंत्रालय, विशिस्ट अथिति निशा बत्रा, सूक्षम, लघु , माध्यम मंत्रालय थे
लोगो ने सरकारी अधिकारिओं से कई सवाल पूछे | इस अवसर पर “एम् इस एम् ई स्टार्टअप बूस्टर” का उद्धघाटन किया| इस इकाई में सभी उद्यमियों का सहयोग के लिए टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, मार्गदर्शन की सुविधा दी जाएगी |