कोरोना संक्रमित होने की दशा में जिला प्रशासन पूरी सोसायटी को सील कर देता जिसके चलते सोसायटियों में रहने वाले कई हज़ार लोगों का जीवन प्रभावित हो जाता है । ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हो रही इन्हीं समस्याओं को लेकर मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया की सहमति से बिसरख प्रभारी प्रशांत शुक्ला ने अपनी टीम के साथ दादरी विधायक तेज पाल नागर से मुलाकात कर इस पर ध्यान देने की बात की
प्रशांत ने विधायक तेजपाल नागर से लोगो की समस्या बताते हुए कहा जिलाधिकारीने बीते कुछ दिनों मैं अनेक प्रकार के लघु उद्योग, कार्यालय, कार वॉशर, मेड्स, इंस्टिट्यूशन, रेस्टोरेंट एवं मिठाई की दुकानें और भी बहुत कुछ को दैनिक रूप से चलाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके समानांतर कोविड-19 के मरीजों की संख्या भी शासन-प्रशासन के सामने एक चुनौती बनी हुई है।
ऐसे में क्षेत्र के नागरिकों का निवेदन है कि प्रशासन उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 पेशन्ट के पाए जाने की स्थिति में शुरुआती अनिवार्य जांच करने के बाद यह सुनिश्चित करें की पाए गए कोविड-19 पेशेंट के आसपास कम से कम क्षेत्र सील किया जाए। बीते दिनों में पाया गया है कि एक कोविड-19 का मरीज मिलने की स्थिति में पूरी सोसाइटी, पूरी फैक्ट्री, पूरा ऑफिस सील कर दिया जाता है जिस कारण अन्य सभी जनमानस के जीवन में भारी उथल-पुथल हो जाती है।
विधायक तेजपाल नागर ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन से बात करने का आश्वासन दिया है । आपको बता दें कि विधायक तेजपाल नागर परिवार में एक मौत हो जाने के कारण घर से ही लोगो की सहायता कर रहे है । ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता ही उनको जनसमस्याओं से परिचित कराकर लोगो ऑर विधायक के बीच में पुल का कार्य कर रहे है ।
प्रशांत शुक्ला के साथ आज विधायक तेजपाल नागर से मिलने वाले लोगो में नितिन चौधरी , अमित राणा ऑर युवराज टांक मौजूद थे।