नोएड़ा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) ने समाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और नोएड़ा और ग्रेटर नोएड़ा को बेहतर बनाने के सहयोग के लिए फ्लैट बायर्स एसोसिएशन नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान को अवार्ड देकर सम्मानित किया
नेफोमा फ्लैट बॉयर्स एसोसिएशन पिछले 10 साल से नोएडा, ग्रेटर नोएडा मैं फ्लैट बॉयर्स की समस्याओं को प्रमुखता से उठती है और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और हर फोरम पर जनता की आवज उठाती है, चाहे सड़को की समस्या हो स्ट्रीट लाइट की समस्या हो या प्राधिकरण की या सिक्योरिटी को लेकर पुलिस की, अभी कुछ दिन पहले हुए गौरव चन्देल हत्याकांड में अहम भूमिका निभा कर हत्यारों को जल्द पकड़ने के लिए प्रदशर्न किया, कड़ाके की ठंड में रात भर गौरसिटी चौक पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया
नेफोमा हर स्तर पर फ़्लेट बॉयर्स और फ़्लेट निवासियों के लिए कार्य कर रही है इसी कार्य को देखते हुए नोवरा के अध्यक्ष रंजन कुमार ने नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को अवार्ड देकर व अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा की नोवरा की तरफ से सम्मान पाकर उनको बहुत खुशी हुई है और इस सम्मान से उनको प्रेरणा मिलती है हौसला बढ़ता है आगे समाज में काम करने के लिए,
अन्नू खान ने नोवेरा की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और यह विश्वास दिलाया कि आगे हर सामाजिक कार्य में नेफोमा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी, नोवरा और नेफोमा मिलकर गांव और शहर की बेहतरी के लिए कार्य करेगी जिससे नोएड़ा, ग्रेटर नोएड़ा स्मार्ट शहर बन सके