एनसीआर खबर एडवोटोरियल I नॉएडा में यु तो खाने पीने की कई ऐसी जगह हैं जहाँ आप मनपसंद खाना खा सकते है I लेकिन नॉएडा के विस्तार के साथ ही ऐसी ज़रूरते भी बढ़ती जा रही है I नए सेक्टर डेवलप होने के साथ ही नए बेह्टर रेस्ट्रोरेन्ट हो , मालहो I ऐसे में सेक्टर १०४ के आसपास के लोगो के लिए एक नया रेस्ट्रोरेन्ट जंक्शन का उदघाटन कल १ जून से होने जा रहा है I
रेस्ट्रोरेन्ट की ओपनिंग को लेकर इसके प्रमोटर्स का कहना है की जंक्शन स्थानीय लोगो की उस डिमांड को पूरा करेगा जहाँ लोगो को बेह्टर खाने के साथ साथ ५ स्टार सुविधाओं का फायदा भी मिल सके I