यमुना अब भी उफान पर, दिल्ली नॉएडा में बाढ़ का खतरा टला नहीं; आज फिर होगी भारी बारिश

यमुना के जलस्तर में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी ने दिल्लीवालों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। भारी बारिश के बाद दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी का उफान बरकरार है। यमुना का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं। निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक आईटीओ स्थित विकास भवन पर ड्रेन रेगुलेटर टूटने के चलते यमुना का पानी लगातार आईटीओ में घुस रहा है। जिससे यमुना का पानी तेजी से शहर में घुस रहा है। अधिकारी रेगुलेटर को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।

वही नोएडा में इसको लेकर हालात बेहद गंभीर हो गए हैं नोएडा के सेक्टर 137 के आसपास के एरिया में पानी 2.5 फुट तक खड़ा हो गया है इसके आसपास की सोसायटी में जलभराव की आशंका लगातार बनी हुई है l शुक्रवार को भी अगर बारिश हुई जिसकी मौसम विभाग ने आशंका जताई है तो यहां स्थिति और खराब हो सकती है प्रशासन की सूत्रों के अनुसार वहां पर बना हुआ बांध भी चटख रहा है । पानी का प्रेशर लगातार बैक फ्लो कर रहा है । प्रशासन ने इस सब को देखते हुए शुक्रवार को सभी स्कूल बंद कर दिए थे माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार की छुट्टी में प्रशासन यह अपेक्षा कर रहा है कि सब कुछ सही हो जाएगा।

डीएम मनीष कुमार वर्मा प्रातः 5:00 बजे से अपनी टीम के साथ बाढ़ प्रभावित जगहों का लगातार जायजा ले रहे हैं और बचाव के उपाय किए जा रहे हैं

यमुना में बाढ़ से 24 घंटे तक कालिंदी कुंज और डीएनडी रोड का इस्तेमाल नहीं करने की अपील

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भारी बारिश के चलते अगले 24 घंटे का डायवर्जन जारी किया है। ये कालिंदी कुंज और डीएनडी रोड के लिए हैं। 

  • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कांलिदी कुंज/डीएनडी बॉर्डर होकर जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं।
  • यमुना एक्सप्रेस- वे से आकर ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस- वे से कांलिदी कुंज/डीएनडी बॉर्डर होकर दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक परी चौक से कासना होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जा सकेगा।
  • ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात परी चौक से सूरजपुर, बिसरख, किसान चौक होकर जा सकेगा।
  • ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-18 से एलिवेटेड मार्ग होकर जा सकेगा।