आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और यूपी प्रदेश प्रभारी संजय सिंह कल देर रात सुदीक्षा के परिजनों से मुलाकात के लिए पहुंचे। उनके अलावा जिलाध्यक्ष राहुल सेठ और अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद रहे। संजय ने परिजनों को सांत्वना दी और परिवार के अन्य बच्चो को दिल्ली सरकार के स्कुलो में पढ़ाने की पेशकश भी की
संजय सिंह ने कहा कि बुलेट बाइक पर सवार गुंडों ने बच्ची को परेशान किया और उनकी बाइक के सामने ब्रेक लगाया। जिससे बच्ची बाइक से गिर गई और उसकी मौत हो गई। यह सिस्टम पर बहुत बड़ा सवाल हैं। उन्होंने सुदीक्षा के ही पुराने विडियो को याद करते हुए बताया की यूपे मैं कैसे जंगल राज है
उन्होंने पूरे मामले में सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की हालांकि कल ही दादरी विधायक तेजपाल नागर के प्रमुख सचिव से बातचीत के बाद हादसे की जांच केे लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।