समाजसेवी शैलेंद्र कुमार( वर्णवाल) को कांग्रेस सेवा दल के शहर उपाध्यक्ष बनाया गया है शैलेंद्र कुमार की शिक्षा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हुई है l यह वर्तमान में नोएडा एवं दिल्ली के बच्चों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की कोचिंग देते हैं l, सामाजिक कार्यों के लिए इन्होंने एक संस्था ‘ भारत जागरूक नागरिक संगठन की स्थापना की l
नोएडा महानगर के कांग्रेस सेवा दल के संगठक विक्रम सेठी जी ने उनको शहर की जिम्मेदारी सौंपकर उपाध्यक्ष बनाया l शैलेंद्र कुमार ने नोएडा शहर में पूर्व में विक्रम सेठी जी के साथ मिलकर कई शहर की समस्याओं के आंदोलन में शामिल हुए एवं कई समस्याओं का निस्तारण किया है
शैलेंद्र बरनवाल लगातार अपने संस्था भारत जागरूक नागरिक संगठन के द्वारा पर्यावरण पार्क संरक्षण एवं संवर्धन वेंडर की समस्या ऑटो यूनियन की समस्या किसानों की समस्या फ्लैट बायर्स की समस्या, शहर में सीलिंग के खिलाफ आदि समस्याओं को प्रमुखता से उठाया l
इन्होंने नोएडा प्राधिकरण के ऊपर अंकुश लगाई जो कि गलत तरीके से पीपीएच बढ़ाकर बिल्डर्स को अधिक फ्लैट बनाने की अनुमति दे रहे थे l
शैलेंद्र कुमार ने कहा कि वह जमीनी समाज सेवक है उनकी पूरी आस्था कांग्रेस में है,कांग्रेस की नीतियों को हर नोएडा वासियों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा l शहर के व्यापारी मजदूरों किसान, फ्लैट बायर्स सभी वर्गों के साथ सोसायटी के मध्यमवर्ग की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा