
नई दिल्ली। राज्यसभा में बदसलूकी करने के चलते आज कांग्रेस सदस्य हनुमंथ राव को निलंबित कर दिया गया। राज्यसभा में आज धर्मांतरण के मुद्दे पर हंगामा हो रहा था। कांग्रेस सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब की मांग कर रहे थे, तभी यह घटनाक्रम हुआ।
उस समय उपसभापति हामिद अंसारी सदन की अध्यक्षता कर रहे थे। हनुमंथ राव जोर-जोर से चिल्लाते हुए असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने लगे। उनका कहना था कि हमें ऐसा प्रधानमंत्री मंजूर नहीं है। नियम 255 के तहत अंसारी द्वारा यह कार्रवाई की गई।
वहीं राव का कहना है कि उन्होंने किसी तरह का अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। बकौल राव, मैं तो सिर्फ प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा था।
बहरहाल, इस कार्रवाई के बाद भी कांग्रेस सदस्यों का हंगामा जारी रहा। इसके साथ ही राज्यसभा की कार्रवाई दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।