भारत ने हैदराबाद वनडे में एक नहीं चार-चार हैट्रिक बनाई
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और क्रिकेट के हर विभाग में श्रीलंकाई टीम को धोते हुए शुरुआती तीनों मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर लिया है।
कटक और अहमदाबाद के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने हैदराबाद में भी श्रीलंका पर जीत का झंडा लहरा दिया। भारत की उप्पल के मैदान पर मिली कई मायनों में बेहद खास है। इस मैच भारत की ओर से एक नहीं बल्कि चार-चार हैट्रिक लगे। आपको विश्वास नहीं हो रहा है न लेकिन हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि वो 4 हैट्रिक कौन-कौन से हैं।
भारत की इस मैच में पहली हैट्रिक तो खुद कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ही बना दी। उसने श्रीलंका को लगातार तीसरे मैच में हराकर जीत की हैट्रिक बनाई।
हैदराबाद वनडे की दूसरी हैट्रिक टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बनाई। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए लगातार 3 मैचों में 75 रन से ज्यादा की पारी खेलने की अनोखी हैट्रिक बनाई।
धवन का बल्ला इस सीरीज में जमकर बोल रहा है। उन्होंने कटक वनडे में शतक लगाते हुए 113 रनों की पारी खेली थी, इसके बाद अहमदाबाद वनडे में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 79 रनों की पारी खेलकर भारत की आसान जीत की राह तय की थी। फिर हैदराबाद में 91 रन बनाए, वह इस मैच में थोड़े अनलकी रहे क्योंकि महज 9 रन से अपने वनडे करियर की सातवीं सेंचुरी से रह गए।
खैर, धवन ने 91 रनों की पारी के दौरान एक दिलचस्प मुकाम हासिल किया। वह सबसे कम 48 पारियों में 2 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। जहां तक क्रिकेट जगत की बात है तो वह सबसे तेज 2 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले पांचवें तेज बल्लेबाज हैं।
टीम इंडिया की ओर से इस मैच में एक और हैट्रिक लगी जिसमें ओपनर शिखर धवन का ही अहम रोल रहा। धवन ने शीर्ष क्रम के 3 बल्लेबाजों के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। धवन ने अजिंक्य रहाणे के साथ भारतीय पारी का आगाज किया और दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर डाली। रहाणे के 31 रनों पर आउट होने से यह साझेदारी टूट गई।
रहाणे के बाद धवन का साथ देने क्रीज पर अंबाती रायडू आए और उन्होंने भी धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। रायडू भी 35 रन बनाकर धवन का साथ छोड़ गए।
दूसरी ओर, धवन ने छोर संभाल रखा था और उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की हैट्रिक लगा दी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। धवन ने अर्धशतकीय साझेदारी की हैट्रिक लगाते हुए हर साझेदारी में रनों का इजाफा भी किया। धवन के शतक से चूकने से यह साझेदारी टूटी लेकिन धवन हैट्रिक तो लगा ही चुके थे।