हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म कांड के बाद से मृतका युवती के घर में लोगों का आना जाना लगा हुआ है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, राखी विडलान आप विधायक दिल्ली, राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली सामाजिक न्याय मंत्री, हरपाल सिंह चीना एलओपी लीडर पंजाब के साथ मृतका के घर पहुंचे
इससे पहले जहाँ यूपी पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया। किन्तु बाद में पांच लोगों को परिवार से मिलने की इजाजत दी गई। मृतका के गाँव में जाने के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के ऊपर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने स्याही डाली दी। साथ विरोध में पथराव भी किए जाने की जानकारी मिल रही है।
A delegation of Aam Aadmi Party (AAP) leaders led by Sanjay Singh meet the family members of the alleged gangrape victim in Hathras. pic.twitter.com/pHx3Q3llgh
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2020