
तुमकुर [कर्नाटक]। पेप्सीको और कोकाकोला जैसी कंपनियां अपने कोल्ड ड्रिंक में फ्रूट जूस मिलाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोला कंपनियों से बुधवार को यह अपील की। वह यहां देश के पहले एकीकृत फूड पार्क का उद्घाटन करने आए थे। उन्होंने कहा कि कोल्ड ड्रिक्स में ताजा फलों के रस मिलाकर इन कंपनियों को परेशान किसानों की मदद करनी चाहिए। ऐसा करने से किसानों को नया बाजार मिलने से उनके फलों की बिक्री बढ़ेगी।
मोदी ने कहा, ‘हम पेप्सी और कोकाकोला पीते हैं। मैं नहीं जानता कि ऐसे कितने पेय बाजार में उपलब्ध हैं। इसका कारोबार अरबों रुपये का है। मैंने कंपनियों से कहा है कि वे अपने शीतलपेय में पांच फीसद फलों का कुदरती रस मिलाएं। इससे हमारे किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए बाजार नहीं ढूंढना पड़ेगा। सिर्फ एक फैसला अरबों रुपये का कारोबार खड़ा कर सकता है।’
संभावनाएं तलाशें
प्रधानमंत्री के मुताबिक, उन्होंने केंद्रीय अनुसंधान एजेंसियों से कहा है कि वे कोला ड्रिंक्स में फ्रूट जूस मिलाने की संभावनाओं पर काम करें। कोला ड्रिंक्स को प्राकृतिक फ्रूट जूस के साथ स्वास्थ्य के लिए अहितकर माना जाता है।
बच सकते हैं 40,000 करोड़
मोदी ने कहा कि किसानों को अपने उत्पाद को फेंकना नहीं पड़ेगा। उचित कीमत नहीं मिलने के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ता है। प्रसंस्करण के जरिये खाद्य उत्पाद के नुकसान को कम करते हुए देश 30 से 40 हजार करोड़ रुपये बचा सकता है।
बनेंगे चार और फूड पार्क
खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष में इस तरह के चार और पार्क स्थापित करने की योजना बना रही है। कुल 17 पार्क स्थापित किए जाने हैं।
इस तरह की सुविधाओं से खाद्य महंगाई दर को काबू में करने में मदद मिलेगी। हरसिमरत ने पिछले माह कहा था कि पेप्सीको को पेय उत्पादों में चीनी का इस्तेमाल घटाना चाहिए।