मोदी सरकार 2.0 के साल भर के कार्यकाल की उपलब्धि को लेकर भाजपा ने परिवार संपर्क अभियान शुरू किया है इसी अभियान के तहत नोएडा विधायक पंकज सिंह ने लोगों को नोएडा के सेक्टर 11 और सोरखा गांव में जाकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशवासियों के नाम लिखा एक संदेश पत्रक वितरण किया
आज नोएडा के सेक्टर-11 और सोराखा गांव में “परिवार सम्पर्क अभियान” के अंतर्गत मोदी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धि को बताया और मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा देशवासियों के नाम लिखा का संदेश पत्रक व फ़ेस कवर वितरण किये। pic.twitter.com/DI0zoXInCS
— Pankaj Singh (@PankajSinghBJP) June 11, 2020