पीएम नरेंद्र मोदी की मां के अपहरण और एक वर्ग विशेष के बारे में फेसबुक पर एक पोस्ट से भाजपाइयों में उबाल आ गया। फेसबुक पर यह पोस्ट उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री मयंक गुप्ता को भेजा गया था।
बृहस्पतिवार की शाम उन्होंने कोतवाली में पहुंचकर फेसबुक का हवाला देते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
जिस व्यक्ति के एफबी एकाउंट से यह पोस्ट किया गया है। भाजपा नेताओं के अनुसार वह इंजमाम उलहक कादरी के नाम से एकाउंट खोला गया है।
जिसमें एकाउंट मुम्बई से संचालित होना दर्शाया गया है। और वीबीएस पूर्वाचंल यूनिर्वसीटी उत्तर प्रदेश से शिक्षा ग्रहण करनी बताई गई है।
एसटीएफ करेगी जांच
भाजपा नेताओं ने भले पुलिस को तहरीर दी हो। लेकिन इस मामले की जांच करना स्थानीय पुलिस के लिए आसान नहीं है। फेसबुक से जुड़े तमाम तरह के अपराधों की जांच साइबर क्राइम की टीम करती है।
पुलिस के मुताबिक एसटीएफ की टीम ही इस मामले की जांच कर सच्चाई सामने लाएगी।