main newsएनसीआरकम्यूनिटी कनैक्टगाजियाबाद

पापा कहते है…. के साथ गाजियाबाद में हुआ नव वर्ष मेला आरंभ

गाजियाबाद। नव वर्ष के स्वागत के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद में नव वर्ष मेला उम्मीद महोत्सव का अर्थ हुआ । इसके ओपनिंग प्रोग्राम को बच्चों की प्रतिभा से जोड़कर किया गया। पहले दिन के कार्यक्रम का नाम पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा रखा गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडीएम ऋतु सुहास और विशिष्ट अतिथि आज तक की एंकर शशि शर्मा थी। दोनों अतिथियों ने कार्यक्रम के उद्देश्य की सराहना की और बच्चों का हौसला बढाया ।

मान्या यादव, व्रतिका, राम, प्रथम, अंकित शर्मा, कुशिका, देवेंद्र, इनेशा, अनुश्री, अद्विक, अरिंदम, आदित्य, अनिरुद्ध और विहान, श्रेष्ठा और कृष्वि समेत कई बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी कला पेश की।


इटावा से आए फिल्म कलाकार गौरव पोरवाल ने क्लाइमेक्स परफॉर्मेंस पापा कहते हैं के जरिए कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों का जहां दिल जीता वहीं मेरठ से आए रंगकर्मी योगेश समदर्शी ने अनोखे अंदाज में बचपन को याद कर लोगों को खूब लुभाया।


दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार और इवेंट जर्नलिज्म के संस्थापक अमर आनंद ने इस कार्यक्रम का कांसेप्ट तैयार किया था। इवेंट जर्नलिज्म की खास शैली का यह बावनवां प्रोग्राम था। सरकार, पुलिस, बच्चों और देशभक्ति पर दिल्ली और यूपी के कई शहरों में प्रोग्राम कर चुके अमर आनंद इस कार्यक्रम के सूत्रधार थे। डॉक्टर आनंदिता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की एंकर के रूप में उनका भरपूर साथ दिया। लखनऊ से आईं पारुल श्रीवास्तव कार्यक्रम की को ऑर्डिनेटर बनी।

Brahmam Digital Media Desk

ब्रहमम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव आपके इवैंट ओर बिज़नस को डिजिटल प्रमोट करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल एवेंट्स की ब्रहमम डिजिटल मीडिया इनिशिएटिव के साथ पीआर एक्टिविटी ओर बिज़नस प्र्मोशन के लिए हमे 9711744045 पर व्हाट्सएप करें I

Related Articles

Back to top button