आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। 26 जनवरी तक ये अभियान जारी रहेगा। AAP से जुड़ने के लिए अब कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा जबकि पहले 10 रुपये की फीस देनी पड़ती थी। एक खास नंबर पर मिस्ड कॉल देने से आपकी सदस्यता मिल जाएगी।
पार्टी ने इस अभियान को “मैं भी आम आदमी” का नाम दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया कि इस अभियान का उद्देश्य एक करोड़ कार्यकर्ता जोड़ना है।
केजरीवाल ने कहा कि 26 जनवरी तक एक करोड़ सदस्य जोड़ने का उद्देश्य है। हालांकि उसके बाद भी निशुल्क सदस्यता अभियान जारी रहेगा। अब तक करीब तीन लाख लोग ऑनलाइन माध्यम से पार्टी के सदस्य बने हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश का कोई भी नागरिक उनकी पार्टी का सदस्य बन सकता है।
सदस्यों की जांच पड़ताल के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, “अगर किसी व्यक्ति को हमारी पार्टी में कोई पद दिया जाएगा या कहीं से उम्मीदवार बनाया जाएगा तब उसकी जांच पड़ताल की जाएगी। सदस्य कोई भी नागरिक बन सकता है।”
मेधा पाटकर और पत्रकार आशुतोष के पार्टी के साथ जुड़ने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि आशुतोष एक दो दिन में पार्टी के साथ जुड़ जाएंगे जबकि मेधा पाटकर से योगेंद्र यादव ने पार्टी के साथ जुड़ने का आग्रह किया है। मेधा पाटकर जल्द ही इस बारे में फ़ैसला लेंगी।
अपनी सुरक्षा के सवाल पर केजरीवाल ने एक बार फिर दोहराया कि उन्हें कोई ख़तरा नहीं है। केजरीवाल ने कहा, “मैं कई बार कह चुका हूँ मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए।” उत्तर प्रदेश सरकार ने अरविंद केजरीवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फ़ैसला लिया है।