main newsएनसीआरदिल्लीराजनीतिविधानसभा चुनाव

CAA पर अपने ही जाल में फस गई आम आदमी पार्टी : शैलेंद्र वर्णवाल

नागरिकता संशोधन बिल 2019 पर दिल्ली के शाहीन बाग,जामिया में बड़े पैमाने पर काफी दिनों से प्रदर्शन चल रहा हैl इसमें में पहले आम आदमी पार्टी के कई विधायक एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह शाहीन बाग के साथ हैं l संभवत वो प्रदर्शनकारियों जिसमें मुख्यतः मुस्लिम का वोट आकर्षित करने के लिए कह रहे हो l जबकि प्रदर्शनकारियों को मालूम था कि आम आदमी पार्टी नागरिकता संशोधन बिल में कुछ नहीं कर सकती क्योंकि उसकी उपस्थिति लोकसभा में नगण्य है l ऐसी स्थिति में प्रदर्शनकारियों ने आम आदमी पार्टी को ज्यादा तजुर्बा नहीं दी l दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी को यह भी लगने लगा कि इस नागरिकता संशोधन बिल पर कहीं बहुसंख्यक हिंदू उससे नाराज ना हो जाएं lइसलिए उसके नेता कहने लगे कि शाहीन बाग का प्रदर्शन अब खत्म हो जाना चाहिएl BJP को शाहीन बाग के लोगों से बात कर धरना समाप्त करना चाहिए l

शाहीन बाग़ में कागज़ नहीं दिखायेंगे कहने वाले अब मीडिया को स्टेपल वीजा दे रहे है आप देखीये १० मिनट का समय है बस


क्योंकि आम आदमी पार्टी को पता चल चुका था कि CAA मुद्दे पर दिल्ली चुनाव में कोई वोट नहीं मिलने वाला,
इसी उतावले में आम आदमी पार्टी सदस्य कपिल गुज्जर ने शाहीन बाग के लोगों जिसमें विशेषकर महिलाएं और बच्चे हैं,धरना खत्म करने के लिए कुछ दिन पहले कई हवाई फायर किया l मीडिया और देश को गुमराह करने के लिए जानबूझकर हिंदूवादी नारे लगाए जिससे कि लोग भ्रम में पड़ जाए कि यह सब बीजेपी के लोगों ने कराया है और यह मैसेज जाए कि बीजेपी माहौल खराब कर रही है l
लेकिन दिल्ली पुलिस ने जब छानबीन की तो इनका सारा पोल खुल गया l कपिल गुर्जर उर्फ कपिल बैंसला आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता निकला l संजय सिंह आदि आपके बड़े नेताओं के साथ उनका फोटो से तो संदेह उत्पन्न होता है कि शाहीन बाग का धरना खुलवाने के लिए कहीं बड़े स्तर पर षड्यंत्र तो रचा नहीं जा रहा है और यह सब सिर्फ वोट के खातिर किया जा रहा है l वोट के लिए आम आदमी पार्टी की इस खतरनाक खेल में हजारों मासूम प्रदर्शनकारियों की जान खतरे में पड़ सकती है l
समय रहते दिल्ली पुलिस एवं जांच एजेंसियों की सतर्कता से इस रहस्य का खुलासा हुआ और आम आदमी पार्टी अपने ही जाल में फस गई l, इसका नुकसान आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जरूर होगा l

शैलेंद्र वर्णवाल (लेखक राजनीतिक विश्लेषक है )

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button