अब नेफोवा ने आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल से माँगा न्याय

arvind-kejriwal23नॉएडा एक्सटेंशन से जुडी समस्याओं को लेकर हर जगह से हताश और निराश होने के बाद नेफोवा ने अब आम आदमी पार्टी के नेता श्री अरविन्द केजरीवाल   को पत्र लिखकर उनसे इस दिशा में पहल की  उम्मीद जतायी है । जिस तरह श्री केजरीवाल  समाज से भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए निश्चय कर चुके है ,  उन्हें रियल एस्टेट के क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार से भी रूबरू होना होगा । आम आदमी के हक़ की लड़ाई लड़ने की  बात  तो सभी राजनीतिक दल के नेता करते है पर बिल्डर्स के हाथों जिस तरह आम आदमी लूटा जा रहा है , उसकी परवाह किसी को नहीं है । बिल्डर्स की मनमानियों के  खिलाफ कोई  कानून नहीं होने के कारण हम खुद को ठगा सा  महसूस कर रहे है । कई सालों से लंबित ‘रियल एस्टेट रेगुलेटरी बिल ‘ को संसद में पास करवाने के लिए नेफोवा पिछले तीन सालों से प्रयासरत है लेकिन कोई राजनीतिक दल इसके लिए  इच्छुक नहीं प्रतीत हो रही ।

‘रियल एस्टेट रेगुलेटरी बिल ‘ को पास कराने की  मांग को लेकर नेफोवा श्री अजय माकन , श्री कमलनाथ , श्री राजनाथ , श्री मुख़्तार अब्बास नकबी, श्री सुरेन्द्र नागर , श्री महेश शर्मा जैसे कई दिग्गज नेताओं से मिल चुकी है । इसके अलावा हमने  जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी किया । पर ऐसा लग रहा जैसे सरकार , सिस्टम और सभी नेता बिल्डर्स के साथ खड़े है । सब ने सामंती बिल्डर्स लॉबी के आगे अपने घुटने टेक दिए है ।

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी की घोषणा ने  हम जैसे लाखों निम्न-मध्यम वर्गीय फ्लैट खरीदारों के मन में ये विश्वास जगाया है कि शायद  हमारी परेशानियां सुनी जा सकेंगी । हमने श्री केजरीवाल से ये उम्मीद जतायी है कि रियल एस्टेट की दुनिया में फैले भ्रष्टाचार की लड़ाई में वे  हमारे साथ होंगे । इसी सन्दर्भ में हमने पत्र लिखकर उनसे चार सवाल पूछे है । जिन चार बिंदुओं पर हमने श्री केजरीवाल और उनकी पार्टी की राय मांगी है, वो इस प्रकार है :-

1.    नॉएडा एक्सटेंशन क्षेत्र में बिल्डर्स द्वारा जारी भ्रष्टाचार  और मनमानी पूर्ण रवैये के कारण आम लोग, जिन्होंने इलाके में फ्लैट बुक करवाया है ,की समस्याओं को लेकर आप और आपकी पार्टी कितनी गम्भीर है और इन समस्याओं के हल की दिशा में कदम उठाने को कहाँ तक प्रयास करेगी?

2.    कई सालों से लंबित ‘रियल एस्टेट रेगुलेटरी बिल ‘ को संसद में पास करवाने के लिए नेफोवा पिछले तीन सालों से प्रयासरत है लेकिन कोई राजनीतिक दल इसके लिए  इच्छुक नहीं प्रतीत हो रही । आम लोगो को भ्रष्ट बिल्डर्स से राहत दिलवाने में सहायक इस क़ानून को पास करवाने में क्या आप और आपकी पार्टी आगे आयेगी ?

3.    पूरे देश भर में शक्तिशाली  बिल्डर्स लॉबी गाढ़ी कमाई के बदले घर देने के नाम पर आम लोगो को गुमराह कर रही है । ऐसे सामंती बिल्डर्स लॉबी की  गुंडागर्दी पर शिकंजा कसने के लिए आप और आपकी पार्टी कहाँ तक तैयार है ?

4.    एनसीआर के अंतर्गत आनेवाले नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा तथा आसपास के क्षेत्र जहाँ कि बड़ी संख्या में बिल्डर्स प्रोजेक्ट्स बनने की योजनाएं है, जाहिर है लाखों लोगों को अपना ग्राहक बनाकर अपने जाल में फांसने  की बिल्डर्स की  पूरी तैयारी है ।  आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कथित क्षेत्र के विकास तथा क्षेत्र से जुडी  समस्याओं की सूची में आप और आपकी पार्टी की प्राथमिकता किस पक्ष के लिए रहेगी ?

समय की सीमा में बांधकर काम को अंजाम देने की आम आदमी पार्टी की  परंपरा रही है , इस परम्परा का सम्मान करते हुए नेफोवा ने भी उन्हें अपने चार सवालों का जवाब सात दिनों के अंदर देने का अनुरोध किया है ।