ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की सोसाइटियों में ग्रेटर नॉएडा अथारटी के अधिकारियो और कर्मचारियों के साथ संस्था विशेष के लोगो का आना और उनके फोटो खीच कर लोगो में दिखाने का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है I इसकी आंच अब सीनीयर अधिकारियों तक पहुँचने लगी है I
वैलेसिया होम सोसाइटी में अधिकारियों के साथ पहुंचे ऐसे लोगो पर स्थानीय लोगो ने सीनीयर अधिकारियों तक शिकायत कर दी साथ ही इसको सोशल मीडिया पर भी उठा दिया है जिसके बाद अथारटी ने इसको गंभीरता से लिया है I वैलेंसिया निवासी विनय सिंह के अनुसार संस्था के लोग पहले वहां अधिकारियों के साथ पहुंचे और फिर सरकारी कार्य को उनकी पहल पर हुआ काम तक बता डाला जिसके बाद लोगो ने इस पर एतराज जताया I उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के समय इतनी संख्या में पहुँचाना सवाल खड़े करता है
अथारटी में वरिष्ठ अधिकारी समाकांत श्रीवास्तव ने एनसीआर खबर को बताया की ऐसी घटनाओं पर सभी को आदेश दिए गये की वो जरुरत के ही स्टाफ को लेकर सोसाइटियों में सैनीटाईजेशन के लिए जाए I उन्होंने सभी सोसाइटी के सम्बद्ध अधिकारियों को भी कहा की वो ऐसे मामलो में किसी भी व्यक्ति से पहले उसका पहचान पत्र ज़रूर मांगे I सोसाइटी में बिना परमिशन किसी का जाना सोसाइटी की सुरक्षा का मुद्दा है I उसको इस कोरना संक्रमण के समय विशेष ध्यान रखना चाहए I