प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे सप्ताह चलने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम में आज विधायक तेजपाल नागर ने दादरी में मोहन स्वरूप हॉस्पिटल मरीजों को फल वितरण किए एवं मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी से उनका हालचाल भी लिया।
तदोपरंत चिथैडा स्थित काशीराम कालोनी में स्थानीय निवासियो को फल वितरण एवं सफ़ाई अभियान चला कर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे में विस्ट्रत रूप से बताया
कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष विजय भाटी, दादरी चेयरमैन गीता पंडित , मंडल अध्यक्ष दादरी देहात संजय भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।इसी क्रम में ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में क़रीब दो करोड़ छप्पन लाख रुपए की लागत से बने रोड का लोकार्पण किया जिससे प्रतिदिन वहाँ से गुजरने वाले हज़ारों लोगों को राहत मिलेगी
उसके बाद इटैडा स्थित न्यू फ़ीडर का उद्घाटन किया जिसकी अनुमानित लागत क़रीब 34 लाख है जिससे शाहबेरी , नया हैबतपुर,मिल्क लच्छी सदुल्लापुर इत्यादि गाव लाभान्वित होंगे और सेक्टर दो और तीन के सभी सम्मानित निवासियों को इनसे बहुत लाभ मिलेगा I इस कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष रवि भदौरिया , सांसद प्रीतिनिधि संदीप शर्मा, अनुराग, आदित्य शर्मा , संदीप चौधरी आदि कार्यकर्ता बधु उपस्थित रहे।