गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की तोड़फोड़ के खिलाफ गाजियाबाद के छोटे बिल्डर सांसद जनरल वीके सिंह से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे
जिसमें मुख्य रूप से ट्रांस हिंडन बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन, राजेंद्र नगर बिल्डर एसोसिएशन और गाजियाबाद बिल्डर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे
ज्ञातव्य है कि 22 फरवरी को राजेंद्र नगर में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा तोड़ी गई बिल्डिंग के संबंध में बिल्डरों में भारी रोष था
राजेंद्र नगर बिल्डरों की ओर से प्रमोद डागर, अश्वनी सिंह और पिंटू त्यागी का कहना है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा ऐसी किसी भी कार्रवाई का भारी विरोध किया जाएगा जोकि तर्कसंगत नहीं है क्योंकि बिल्डिंग 1 दिन में नहीं बनती इसको बनाने में 12 से 14 महीने लगते हैं और बिल्डिंग बनाते समय नक्शा पास कराए जाता है उस एवज में एक भारी अमाउंट जीडीए में जमा होता है तथा कुछ एरिया ज्यादा कबर होता है तो उसके लिए कंपाउंडिंग की प्रक्रिया है उसमें भी काफी अमाउंट गाजियाबाद विकास प्राधिकरण चार्ज करता है
ट्रांस हिंडन बिल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और ग़ाज़ियाबाद बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जनरल साहब से इस तरह की कार्रवाई को रोकने की अपील की और कहा छोटे बिल्डर वैसे ही बहुत परेशान हैं उन्हें और परेशान ना किया जाए कैसे विषय पर कोई समाधान योजना लाकर ऐसी बिल्डिंगों का निराकरण किया जाए