दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और वादा पूरा कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि सरकार जल्द ही घूसखोरी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी। संभवतः यह हेल्पलाइन नंबर बुधवार या बृहस्पतिवार को जारी कर दिया जाएगा।
केजरीवाल ने पत्रकारों को बताया, मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय दिल्ली की जनता से वादा किया था कि रिश्वतखोरों को बख्शा नहीं जाएगा। मैंने लोगों से कहा था कि यदि कोई आपसे घूस मांगे तो मना मत कीजिए। बस हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत कीजिए, हम उस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।’
हालांकि मुख्यमंत्री ने साफ किया कि रातों-रात हर समस्या का समाधान का नहीं हो सकता। इसके लिए थोड़ा वक्त लगेगा। ऐसे में जनता सरकार के कदम के साथ कदम मिलाकर चले तो यह बेहतर रहेगा।