गौतम बुध नगर में निकाय चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशी अपना दांव लगाया हुए हैं वहीं भाजपा मैं जनप्रतिनिधियों के बीच अपने अपने राजनीतिक पकड़ को साबित करने की भी मुहिम बराबर जारी है रबूपुरा नगर पंचायत सीट पर अध्यक्ष के साथ सभासदों को भी निर्विरोध निर्वाचित कराकर गौतम बुध नगर में जहां धीरेंद्र सिंह ने अपनी राजनीतिक ताकत को दर्शा दिया है वही इसके बाद जिले की एकमात्र नगर पालिका दादरी नगर पालिका में क्षेत्रीय विधायक और सांसद के ऊपर जीत का दबाव बढ़ गया है भाजपा ने जहां सांसद डॉ महेश शर्मा के अनुमोदन पर दो बार की चेयरमैन गीता पंडित पर ही दांव खेला है वही गीता पंडित को तीसरी बार टिकट देने से नाराज होकर भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता जग भूषण गर्ग ने भी ताल ठोक दी है ।
जब भूषण गर्ग के मैदान में उतरने से और रबूपुरा नगर पंचायत से शशांक सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने से दादरी में डॉक्टर महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर को गीता पंडित के प्रचार में खुद उतरना पड़ गया है भाजपा की मुश्किल इस बार यह भी है कि कांग्रेस से भी ब्राह्मण वर्ग के प्रत्याशी अशोक कुमार शर्मा ने उनकी मुश्किल बढ़ा दी है जिले में अशोक शर्मा भाजपा प्रत्याशी के सजाती है वोटर को काट सकते हैं वही वर्तमान में समाजवादी पार्टी से लड़ रहे पूर्व बीएसपी नेता अयूब मलिक के साथ गीता पंडित के मिलने की चर्चाओं ने भी नगर में माहौल बनाया हुआ है इसके अलावा बसपा ने रविंद्र सिंह और रालोद ने आजाद मलिक के साथ भाजपा के लिए चुनौती खड़ी करी हुई है एनसीआर खबरें सभी नेताओं के साथ बातचीत की है और लगभग सभी नेता आपस में एक दूसरे को अपना प्रतिद्वंदी बता रहे हैं गीता पंडित को बहुत ही कमजोर चुनौती मान रहे हैं ऐसे में डॉक्टर महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर क्या इस चुनौती को बरकरार रख पाएंगे क्या यहां पर धीरेंद्र सिंह की बनाई हुई बड़ी लाइन को पार कर पाएंगे यह सवाल चुनावी चर्चाओं के बीच लगातार उठ रहा है
दादरी नगर पालिका पर कुल प्रत्याशी
- गीता पंडित भाजपा
- अशोक कुमार कांग्रेस
- रविंद्र सिंह बसपा
- अय्यूब मलिक सपा
- रीता देवी आप
- आजाद मलिक रालोद
- शहाबुद्दीन सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी
- जगभूषण गर्ग निर्दलीय
- कालूराम निर्दलीय
- रिजवाना निर्दलीय
- कैलाश कुमार निर्दलीय
- राजू देव सागर निर्दलीय