दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉक डाउन4 में जो नियम ऑटो और ई रिशा को लेकर बनाए है उनसे ऑटो और ई रिक्शा वालो के साथ साथ सामान्य लोग भी परेशान हो रहे है I लोगो ने केजरीवाल के इस तुगलकी फैसले को गलत बताया है I केजरीवाल के फासिले के अनुसार राजधानी दिल्ली में 31 मई तक जहाँ कैब एक साथ दो यात्री सफ़र कर सकते हैं वहीं ऑटो-ईक्शा और ई-रिक्शा वाले सिर्फ एक सवारी के साथ चल सकते हैं।
ऐसे में एक सवारी की शर्त पर ई रिक्शा चालक सवारियों से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं जिससे पब्निलिक ट्यरांसपोर्मट आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रहा है तो वहीं कुछ रिक्शा चालक गलियों में एक सवारी के नियम को तोड़ने में लगे है हालाँकि उनको पुलिस समझा रही है I लोगों ने शिकायत की है की ई रिक्शा वाले एक सवारी से जहां 10 की जगह 20 रूपए और कहीं कहीं तो ५० रूपए तक ले रहे है
वहीं ई रिक्शा और ऑटो वालो से झल्लाए लोगो ने केजरीवाल पर ही सवाल करते हुए कहा कि अगर एक परिवार स्टेशन पर उतरता है तो एक ही परिवार के लोग अलग रिक्शा क्यों करेंगे।