नई दिल्ली। सपा मुखिया मुलायम सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद तीसरे मोर्चे की सरकार के गठन के दावे पर भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि वह दिन में सपने देख रहे हैं।
भाजपा उपाध्यक्ष बलवीर पुंज ने सोमवार को कहा कि मुलायम सिंह यादव वरिष्ठ राजनेता हैं और यदि वह दिन में सपने देखना चाहते हैं तो हमें कोई समस्या नहीं है। उन्होंने भाकपा नेता एबी वर्धन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह ऐसी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं जिसका भारतीय राजनीति में तीन से चार फीसद वोट शेयर हैं, जिसने किसी तरह राष्ट्रीय पार्टी के रूप में अपना वजूद बचाए रखा है। पुंज ने कहा कि आने वाले महीनों में यदि वह अपनी राजनीति को आगे ले जा सकते हैं तो उन्हें हमारी ओर से शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह ने दावा किया है कि चुनाव के बाद तीसरे मोर्चे का गठन होगा और गठबंधन दलों में से ही कोई प्रधानमंत्री बनेगा। मुलायम ने कहा कि दलों में टिकट बंटवारे और सीटों के तालमेल को लेकर मतभेद हो सकता है इसलिए अभी तीसरे मोर्चे का गठन संभव नहीं है।
यादव ने कहा है कि प्रस्तावित गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और बाद में एक साथ आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि केंद्र में अगली सरकार तीसरे मोर्चे की बनेगी और गठबंधन में शामिल दलों में से ही कोई प्रधानमंत्री बनेगा। साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि चुनाव बाद गठबंधन बनाने के लिए वह माकपा नेता प्रकाश करात और भाकपा नेता एबी वर्धन से लगातार संपर्क में हैं।