प्रदेश सरकार द्वारा नियम बनाए जाने के हफ्तों बाद शनिवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थानों की पुलिस फोर्स ने चेकिंग करते हुए कुल 594 ऐसे वाहनों का चालान किया जिन पर जातिसूचक शब्द लिखे थे या स्टीकर लगा था।
आज दिनांक 09.01.2021 को पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में चलाए गए जातिगत नाम लिखे/स्टीकर लगे वाहनों के विरूद्ध अभियान के अंतर्गत 594 वाहनों का चालान किया गया व स्टीकरों को हटवाया गया। @Uppolice pic.twitter.com/0vyg3JEJxm
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 9, 2021
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर चलाए गए इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना पुलिस ने शनिवार सुबह से दोपहर तक अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहनों जाँच कर वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखकर चलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
डीसीपी ट्रेफिक गणेश शाह के अनुसार वाहनों पर गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाने वाले और वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे भी इस तरह के अभियान चलते रहेंगे।