नॉएडा में जातिसूचक शब्द लिखे 594 वाहनों के चालान काटे

प्रदेश सरकार द्वारा नियम बनाए जाने के हफ्तों बाद शनिवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थानों की पुलिस फोर्स ने चेकिंग करते हुए कुल 594 ऐसे वाहनों का चालान किया जिन पर जातिसूचक शब्द लिखे थे या स्टीकर लगा था।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर चलाए गए इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना पुलिस ने शनिवार सुबह से दोपहर तक अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहनों जाँच कर वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखकर चलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।

डीसीपी ट्रेफिक गणेश शाह के अनुसार वाहनों पर गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाने वाले और वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे भी इस तरह के अभियान चलते रहेंगे।