एनसीआर खबर द्वारा ट्विटर पर चलाए जा रहे सर्वे में शुक्रवार का दिन डॉक्टर महेश शर्मा के नाम हो गया l गौतम बुध नगर में ब्राह्मण समाज ने लगातार वोटिंग कर डॉ महेश शर्मा को 48.9% वोटो के साथ सबसे आगे कर दिया यधपि उनको धीरेंद्र सिंह से आगे निकलने में बहुत कोशिश करनी पड़ी फिर भी शाम आते-आते डॉक्टर महेश शर्मा आगे दिखाई देने लगे समाचार लिखे जाने तक 25000 से ज्यादा वोट सर्वे में डल चुके हैं
फिर से सर्वे पर आते हैं जहाँ फिलहाल डॉ महेश शर्मा, धीरेंद्र सिंह और गोपाल कृष्ण अग्रवाल के बीच अभी भी संघर्ष जारी है फिर भी मुख्य संघर्ष डॉ महेश शर्मा और धीरेंद्र सिंह के बीच नजर आ रहा हैl उनके अलावा बीएन सिंह और नवाब सिंह नागर फिलहाल नोटा से आगे निकलने की कोशिश कर रहे है । ऐसे में शुक्रवार के दिन यह कहा जाना गलत नहीं है कि डॉक्टर महेश शर्मा के ब्राह्मण समाज के समर्थकों ने वाकई दम दिखाया और यह साबित किया कि उनके रहते डॉक्टर महेश शर्मा किसी से कम नहीं है l
किंतु इस पूरे सर्वे के दौरान यह भी एक पक्ष निकलकर आ रहा है कि धीरेंद्र सिंह डॉक्टर महेश शर्मा के लिए मैदान को इतना आसान नहीं रहने देंगेl दूसरी बात यह भी है कि डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष के साथ विपक्ष में पढ़ने वाले वोट भी इस बार शहरी दिखाई दे रहे हैं l हमने कल भी यह आकलन बताया था कि धीरेंद्र सिंह के वोटो का प्रतिशत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हिस्से से आ रहा है जो यह साबित कर रहा है की कम से कम जेवर और दादरी विधानसभा में धीरेंद्र सिंह ने खुद को मजबूत कर लिया है उनके लिए अगली तैयारी नोएडा है ऐसे में कितने और समय डॉक्टर महेश शर्मा अपने नोएडा के गढ़ को बचाए रखेंगे और उसके लिए कितनी बार ब्राह्मण समाज आगे बढ़कर डॉक्टर महेश शर्मा का साथ देगा यह भविष्य बताएगा l
यदि आपने अभी तक एनसीआर खबर के इस सर्वे में भाग नहीं लिया है तो आज ही अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट जरूर करें क्योंकि इससे आपका पसंदीदा उम्मीदवार की आज की स्थिति सामने आएगी और उसके बाद वह आगे ज्यादा मेहनत करके अपना दावा कर सकेंगे।
#NCRKHABAR_survey 2024 में गौतमबुद्ध नगर से सांसद पद के लिए कौन बेहतर प्रत्याशी है ? #NCRKhabar #LoksabhaElection2024 part2 @dr_maheshsharma@gopalkagarwal @surendrasnaagar
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) August 17, 2023