लोकसभा चुनाव सर्वे : ब्राह्मणों ने दिखाया दम, डा महेश शर्मा नहीं किसी से कम

एनसीआर खबर द्वारा ट्विटर पर चलाए जा रहे सर्वे में शुक्रवार का दिन डॉक्टर महेश शर्मा के नाम हो गया l गौतम बुध नगर में ब्राह्मण समाज ने लगातार वोटिंग कर डॉ महेश शर्मा को 48.9% वोटो के साथ सबसे आगे कर दिया यधपि उनको धीरेंद्र सिंह से आगे निकलने में बहुत कोशिश करनी पड़ी फिर भी शाम आते-आते डॉक्टर महेश शर्मा आगे दिखाई देने लगे समाचार लिखे जाने तक 25000 से ज्यादा वोट सर्वे में डल चुके हैं

वही डॉक्टर महेश शर्मा के लिए दूसरी उपलब्धि ग्रेटर नोएडा में पौधा रोकने आए अमित शाह को अपने यहां लंच पर बुला लेना भी रही l यह संयोग ही कहें या फिर इसको भी एक प्रयोग कहा जाए की सरकारी कार्यक्रम पर आए गृहमंत्री को सांसद ने अपने यहां लंच पर बुला लिया । खैर लंच पर बुला लिया तो सही लेकिन उसको सार्वजनिक तौर पर दिखाने से भी डॉक्टर महेश शर्मा नहीं चुकेl बाद में मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति भी भेजी गई है जिसमें बताया गया कि अमित शाह के उनके यहां भोजन करने से उनके टिकट को लेकर उठ रहे सभी प्रश्न समाप्त हो गए हैं और यह संयोग या फिर प्रयोग भी देखिए कि प्रेस रिलीज को ही समाचार बना देने वाली अधिकांश मीडिया ने उसको यथावत छाप दिया और ये बता दिया कि प्रेस रिलीज छापने में उनका कोई मुकाबला नहीं है l यहाँ समाचारों की आड़ में प्रेस विज्ञप्ति ही छापी जा रही है

फिर से सर्वे पर आते हैं जहाँ फिलहाल डॉ महेश शर्मा, धीरेंद्र सिंह और गोपाल कृष्ण अग्रवाल के बीच अभी भी संघर्ष जारी है फिर भी मुख्य संघर्ष डॉ महेश शर्मा और धीरेंद्र सिंह के बीच नजर आ रहा हैl उनके अलावा बीएन सिंह और नवाब सिंह नागर फिलहाल नोटा से आगे निकलने की कोशिश कर रहे है । ऐसे में शुक्रवार के दिन यह कहा जाना गलत नहीं है कि डॉक्टर महेश शर्मा के ब्राह्मण समाज के समर्थकों ने वाकई दम दिखाया और यह साबित किया कि उनके रहते डॉक्टर महेश शर्मा किसी से कम नहीं है l

किंतु इस पूरे सर्वे के दौरान यह भी एक पक्ष निकलकर आ रहा है कि धीरेंद्र सिंह डॉक्टर महेश शर्मा के लिए मैदान को इतना आसान नहीं रहने देंगेl दूसरी बात यह भी है कि डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष के साथ विपक्ष में पढ़ने वाले वोट भी इस बार शहरी दिखाई दे रहे हैं l हमने कल भी यह आकलन बताया था कि धीरेंद्र सिंह के वोटो का प्रतिशत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हिस्से से आ रहा है जो यह साबित कर रहा है की कम से कम जेवर और दादरी विधानसभा में धीरेंद्र सिंह ने खुद को मजबूत कर लिया है उनके लिए अगली तैयारी नोएडा है ऐसे में कितने और समय डॉक्टर महेश शर्मा अपने नोएडा के गढ़ को बचाए रखेंगे और उसके लिए कितनी बार ब्राह्मण समाज आगे बढ़कर डॉक्टर महेश शर्मा का साथ देगा यह भविष्य बताएगा l

यदि आपने अभी तक एनसीआर खबर के इस सर्वे में भाग नहीं लिया है तो आज ही अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट जरूर करें क्योंकि इससे आपका पसंदीदा उम्मीदवार की आज की स्थिति सामने आएगी और उसके बाद वह आगे ज्यादा मेहनत करके अपना दावा कर सकेंगे।