
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की अटकलें जोरों पर हैं। वहीं, एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया है कि भाजपा ने दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नामों पर विचार शुरू कर दिया है।
अखबार ने पार्टी के प्रमुख सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर पहला नाम भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व वित्त मंत्री प्रो. जगदीश मुखी का है।
मुखी दिल्ली की जनकपुरी सीट से विधायक हैं। पहले भी मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम की चर्चा होती रही है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले फेसबुक पर पेज बनाकर जगदीश मुखी को दिल्ली का सीएम बनाए जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा था।