कोरोना पर सबसे बड़ी खबर आ रही है देश में 3 मई को खत्म होने वाले लॉक डाउन को 2 हफ्ते के लिए इसको बढ़ाया गया है। लॉक डाउन 3 के लिए पहले से यह उम्मीद की जा रही थी कि इसको बढ़ाया जाएगा l प्रधानमंत्री मोदी के कल या परसों टीवी पर आकर बताने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन गृह मंत्रालय के आदेश के बाद इसे आज ही बढ़ा दिया गया है
देश देश में सभी जिलों को तीन जोन में बांट दिया गया है रेड जोन, ऑरेंज जोन, ग्रीन जोन। उसी के हिसाब से लॉक डाउन में छूट दी जाएगी ।
सभी मेट्रो शहरों को रेड जोन में रखा गया है। दिल्ली में पूरे राज्य को ही रेड जोन में रखा गया। गौतम बुध नगर रेड जोन में है लेकिन गाजियाबाद ऑरेंज में रखा गया है। ऐसे में 17 मई तक देशभर में हवाई सेवा बस सेवा शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। ग्रीन जोन में कुछ हिस्सों में बसें चलाई जा सकती हैं । जिसका फैसला वहां का लोकल प्रशासन कर पाएगा