ग्रेनो वेस्ट समेत पुरे देश में लॉकडाउन को 21 दिन हो चुके हैं और अब इसे आज प्रधानमंत्री ने देश भर में ३ मई तक बढ़ा दिया है , बीते 21 दिनों में ग्रेनो वेस्ट में कई समाज सेवियों ने लोगो की मदद का बीड़ा उठाया और लोगो को रोजाना ५०० से १००० लोगो तक खाना बनाकर खिलाया जिनमे भाजपा द्वारा संचालित सीता रसोई और बायेर्स संस्था की नेफोमा रसोई , बिसरख की सामाजिक संस्था सम्पूर्ण जन कल्याण समिति, सोसाइटी स्तर पर अरिहंत आर्डन , वैलेंसिया , स्प्रिंग मीडोस , गौड़ सिटी और पैरामाउंट इमोशन के लोगो की स्थानीय स्तर पर लोगो की कमेटियां भी अच्छा काम कर रही है
लेकिन बीते दिनों में लोगो ने कुछ संस्थाओं के काम कम और उसकी जगह सिर्फ फोटो सेशन और मीडिया में खबरे छपवाने और उसको प्रचारित करने जैसे बातें भी सामने आयी , ऐसी संस्थाओं को प्रचारित करने में कुछ मीडिया पत्रों ने भी अपनी भूमिका निभाई , ऐसे में कल देर रात नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने मीडिया को भेजे अपने पत्र में माफ़ी मांगते हुए कहा कि उनके लिए समाज सेवा महत्वपुर हैं इसलिए वो समय से प्रेस रिलीज नहीं भेज पाते है देखिये उन्होंने क्या कहा है
प्रिय मीडिया बंधुओं
हम कोरोना लॉक डाउन की वजह से मजदूरों लेबर की झुग्गियों में फूड पैकेट वितरण की व्यवस्था की वजह से आपको प्रेस प्लीज थोड़ा लेट भेजते हैं मुझे ज्ञात है कि आपको थोड़ा दुख गुस्सा होता होगा लेकिन आप कृपया मेरी मजबूरी समझिए कि पहले जो वह गरीब मजदूर हैं उनको खाना पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है जिसकी वजह से प्रेस रिलीज थोड़ा लेट हो जाता है तो हम आपसे हाथ जोड़कर माफी चाहते हैं कि आप नाराज ना हो कि आप यह सोचे कि यह जानबूझकर प्रेस विज्ञप्ति को लेट भेजते हैं
धन्यवाद
अध्यक्ष नेफोमा